Lock your Pandrive without any software-
दोस्तो आज मे आपके लिए लेकर आया हु एक एसी trick जिससे आप अपने pandrive के Password लगा सकते है बिना किसी software के पासवर्ड लगाने के लिए निचे दि गई Step follow करे-
आप जिस ड्राइव या पेन ड्राइव को लॉक करना चाहते हैं उसके ऊपर right click करें और फिरTurn On Bitlocker पर क्लिक कर दें !
Turn On Bitlocker को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Use a password to unlock the drive के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें और फिर निचे Enter your passwordके आगे आप अपना वो पासवर्ड टाइप करें जिसके द्वारा आप अपने लॉक किये गए ड्राइव या पेन ड्राइव को बादमें खोल सकते हैं !
Nextको क्लिक करें और फिर दुसरे खुले विंडो में Save to file को क्लिक करें ये वो फाइल होगी जो आप के द्वारा पासवर्ड भूल जाने पर आप के काम आएगी इसको आप फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव करलें।
इसके बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमेStart Encrypting को क्लिक करें !
Start Encrypting को क्लिक करने के बाद ड्राइव में पासवर्ड द्वारा लॉक होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, थोडा इंतज़ार करें जब तक की ये प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती !जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का ड्राइव या पेन ड्राइव का डाटा ख़राब हो जायेया फिर पेन ड्राइव या ड्राइव ही ख़राब हो जाये !
प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप का ड्राइव या पेन ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो गया!अब इस ड्राइव या पेन ड्राइव को बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकता है !
Turn off Bitlocker.
Pen drive का पासवर्ड अगर आप हटाना चाहते है पेन ड्राइव को पहले की तरह बनाना चाहते है तो ,ड्राइव या पेन ड्राइव जिसमे आप ने पासवर्ड सेट किया है उसके उपर राईट क्लिक करें और फिर manage bitlocker को क्लिक करें !या फिर आप कंट्रोल पैनल में जाये और वहा BitLocker Drive Encryptionको क्लिक करें और फिर पासवर्ड प्रोटेक्टेड ड्राइवके निचे दिए गए आप्शन मेंTurn off Bitlockerको क्लिक करदें !
अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई जो थोड़ी देर तक चलेगी !
जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आप का ड्राइव,या पेन ड्राइव फिर पहले की तरह बिना पासवर्ड के खुलने लगेगा ! Best of luck
दोस्तो आज मे आपके लिए लेकर आया हु एक एसी trick जिससे आप अपने pandrive के Password लगा सकते है बिना किसी software के पासवर्ड लगाने के लिए निचे दि गई Step follow करे-
आप जिस ड्राइव या पेन ड्राइव को लॉक करना चाहते हैं उसके ऊपर right click करें और फिरTurn On Bitlocker पर क्लिक कर दें !
Turn On Bitlocker को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Use a password to unlock the drive के आगे बने बॉक्स को टिक कर दें और फिर निचे Enter your passwordके आगे आप अपना वो पासवर्ड टाइप करें जिसके द्वारा आप अपने लॉक किये गए ड्राइव या पेन ड्राइव को बादमें खोल सकते हैं !
Nextको क्लिक करें और फिर दुसरे खुले विंडो में Save to file को क्लिक करें ये वो फाइल होगी जो आप के द्वारा पासवर्ड भूल जाने पर आप के काम आएगी इसको आप फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव करलें।
इसके बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमेStart Encrypting को क्लिक करें !
Start Encrypting को क्लिक करने के बाद ड्राइव में पासवर्ड द्वारा लॉक होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, थोडा इंतज़ार करें जब तक की ये प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती !जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का ड्राइव या पेन ड्राइव का डाटा ख़राब हो जायेया फिर पेन ड्राइव या ड्राइव ही ख़राब हो जाये !
प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप का ड्राइव या पेन ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो गया!अब इस ड्राइव या पेन ड्राइव को बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकता है !
Turn off Bitlocker.
Pen drive का पासवर्ड अगर आप हटाना चाहते है पेन ड्राइव को पहले की तरह बनाना चाहते है तो ,ड्राइव या पेन ड्राइव जिसमे आप ने पासवर्ड सेट किया है उसके उपर राईट क्लिक करें और फिर manage bitlocker को क्लिक करें !या फिर आप कंट्रोल पैनल में जाये और वहा BitLocker Drive Encryptionको क्लिक करें और फिर पासवर्ड प्रोटेक्टेड ड्राइवके निचे दिए गए आप्शन मेंTurn off Bitlockerको क्लिक करदें !
अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई जो थोड़ी देर तक चलेगी !
जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आप का ड्राइव,या पेन ड्राइव फिर पहले की तरह बिना पासवर्ड के खुलने लगेगा ! Best of luck












No comments:
Post a Comment